सीकर : लाेन देने के नाम पर हुई 68 हजार रुपए की ठगी, विश्वास दिलाने के लिए भेजी अपनी आईडी

By: Ankur Wed, 17 Mar 2021 3:53:38

सीकर : लाेन देने के नाम पर हुई 68 हजार रुपए की ठगी, विश्वास दिलाने के लिए भेजी अपनी आईडी

सीकर में ठगी का एक मामला सामने आया हैं जिसमें लाेन देने के नाम पर एमआर के साथ 68 हजार रुपए की ठगी हो गई। ठग ने विश्वास दिलाने के लिए पहले अपने जरूरी दस्तावज पीड़ित को भेजे। झुंझुनूं के गांव महराना निवासी विनाेद कुमार सीकर की शिव काॅलाेनी में रहते हैं उन्हीं के साथ यह ठगी हुई। इस मामले में पीड़ित ने काेतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई हिदायत अली काे साैंप दी है।

एफआईआर में पीड़ित ने लिखा है कि उसके पास विकास जैन नाम से फोन आया और कहा कि वह बजाज फाइनेंस से बाेल रहा है। आपकाे दाे लाख रुपए का लाेन दिया जाएगा। विकास के कहने पर वाट्सएप नंबर 9992045657 पर पैन, आधार, सैलरी स्लिप, बिजली बिल भेज दिया। विकास ने वकील की फीस 2250 रुपए भी मांगी। पीड़ित ने राशि भेज दी। फिर तीन महीने का एडवांस मांगा ताे उसने 10998 रुपए संजीव के खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद चेक क्लियर हाेने के लिए टीआरपी स्लीप कटवाने के नाम पर 12200 रुपए पूजा नाम की युवती के खाते में डलवा लिए। बैंक संबंधी समस्या बताकर टीडीएस चार्ज 15100 और सीटीएस साॅफ्टवेयर चार्ज शुल्क 15300 रुपए पूजा के खाते में जमा करवा लिए। इस तरह उसे फंसाकर 68348 रुपए हड़प लिए।

पीड़ित विनाेद ने बताया कि फाइनेंस वाले ने उसकाे अपना आईकार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कंपनी की स्लीप तक भेजी। इससे उसकाे विश्वास हाे गया और उसने 68000 रुपए किसी से उधार लेकर फाइनेंस वाले काे भिजवा दिए। अब संजीव नाम का व्यक्ति उससे 30700 रुपए जमा करवाने के बाद लाेन मिलने की बात कह रहा है।

ये भी पढ़े :

# सीकर : इंटरनेट पर बैंक का टोल फ्री नंबर ढूंढना पड़ा भारी, खाते से निकले 1.81 लाख रुपए

# लक्ष्मणगढ़ : प्याज की फसल के बीच अफीम की खेती, पुलिस ने बरामद किए 313 किलाे पौधे

# जयपुर: अस्पताल के ICU में भर्ती महिला के साथ रेप, वेंटिलेटर पर होने के चलते नहीं मचा पाई शोर

# नागौर : जानलेवा सड़क हादसे में हुई बाइक सवार की मौत, सामने की तरफ से आ रहे ट्रक से टक्कर

# अलवर : करोड़ों की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा, बरामद हुए 32 करोड़ रुपए के फर्जी जीएसटी बिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com